जूनियर हाई स्कूल अठाली में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती मनाई गई

Uk live
0

रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी  

उत्तरकाशी.... जूनियर हाई स्कूल अठाली में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती मनाई गई। 


बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करते हुए जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने यूथ एवं इको क्लब द्वारा तैयार हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। 


जिसमें 14 विभिन्न औषधीय पौध यथा हल्दी,लौंग, तुलसी, पुदीना,ब्राहमी, अदरक, अश्वगन्धा,एलोवेरा,सतावर,कूट,सतावर,,गिलोय,दालचीनी, पत्थर चट्टा, आदि औषधीय पौध हर्बल गार्डन में रोपित की गई है। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हर्बल गार्डन में गिलोय की पौध भी रोपित की व विद्यालय कक्षों एवं कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया। 


 विद्यालय के नव निर्मित कक्षा कक्षों में सहयोग देने वाले संस्थाओं व स्थानीय लोगों  को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया। जिसमें नागेश्वर मंदिर समिति, भुवनेश्वर महिला आश्रम सहित स्थानीय बिजना राणा,महादेव सिंह गंगाडी,जितेंद्र सिंह गुसाईं,ज्ञानेंद्र सिंह नेगी, दलेब सिंह गुसाईं,विजय पंवार,पूरन सिंह पंवार,रोशनलाल,मनेंद्र सिंह नेगी,मनवीर सिंह, रघुवीर सिंह,राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि ने आर्थिक रूप से सहयोग किया था।

अठाली में स्नान घाट व स्कूली बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत नदी के साथ सुरक्षात्मक कार्य रेलिंग लगाने व विद्यालय के साथ खाली  पड़ी जमीन को खेल मैदान बनाने  की विद्यालय प्रबंधन द्वारा मांग की गई। ग्राम प्रधान अठाली द्वारा सिचाई हेतु लिफ्ट पम्पिंग योजना की मांग जिलाधिकारी से की।


 जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 


कहा कि आज का दिन देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। बाबा साहेब ने सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए है। उनकी सीख हम अपने जीवन मे उतारें। आज भारत को उन्होंने बहुत बड़ा संविधान दिया है।

 जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिन्होंने अपने गांव की स्कूल के लिए कुछ अलग से करने की सोच रखी। ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन की मांग पर स्कूल के पास सुरक्षात्मक कार्य, बेसिक स्कूल में अध्यापक की तैनाती करने गांव के लिए जिला योजना से पम्पिंग पेयजल योजना बनाने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 केस में दिन प्रति-दिन बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए पहले की अपेक्षा इस बार अधिक सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।अपने हाथ लगातार साबुन से दोयें मास्क पहने तथा सामाजिक दूरी  का पालन करें।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान ममता गुसाईं,मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना,क्षेत्र पंचायत सदस्य बिजेंद्र सिंह राणा, शिव सिंह पंवार, सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top