Team uklive
चमोली: चमोली जिले से मानवता की हद पार करने की घटना सामने आई है . एक पिता ने पैसों के लालच में नाबालिग बेटी की शादी करवा डाली।
मामला, चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक का बताया जा रहा है जहाँ एक नाबालिग लड़की की शादी लालची बाप ने चंद रुपयों के लालच में कर दी.
आपको बता दें कि बीते लॉकडाउन के दौरान एक पिता ने अपनी कक्षा आठ में पढ़ने वाली नाबालिक बेटी का विवाह एक 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ करवा दिया। यह घटना तब उजगार हुई जब लॉक डाउन के बाद विद्यालय खुला.
विद्यालय के अध्यापक हरिशंकर ने बताया उक्त छात्रा का विद्यालय ना आने का कारण पूछा गया तो अध्यापक यह सब सुनकर हैरान रह गए अध्यापक ने छात्रा की पीड़ा व्यक्त कर सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया जब उन्हें इस घटना के बारे मे जानकारी मिली ती वो बहुत आहत हुए जिस कारण से उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई.


