रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा.... घंटा कर्ण धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा गजा में आयोजित आम बैठक में घंडियाल डांडा में स्थित घण्टाकर्ण धाम को विकसित करने को लेकर चर्चा की गयी।विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं जिलापंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आराम के लिए मन्दिर में सोलर पम्पिंग योजना से पानी पहुचाने व मन्दिर के पैदल मार्ग में विभिन्न जगह 32 बैंच व 12 साइन बोर्ड लगाने पर उनका आभार जताया।
गजा तहसील के बारातघर घण्टाकर्ण धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित आम बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों , जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों ने सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण द्वारा मन्दिर में 20 लाख से निर्मित सौलर पम्पिंग योजना से पानी पहुचाने व ढ़ाई लाख रु से घण्टाकर्ण मन्दिर के 4 किमी पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए 32 बैंच एवं 12 साइन बोर्ड लगवाने पर उनका आभार जताया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमल सिंह सजवाण ने कहा कि मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते है।इसलिए मंदिर में उनके रुकने के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ,प्रधान सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह सजवाण , दीवान सिंह खण्डवाल, जितेंद्र सजवाण, दिनेश उनियाल, दयाल सिंह सजवाण एवं मधु देवी ने घण्टाकर्ण धाम को सड़क से जोड़ने की बात कही जिससे पैदल रास्ते की दूरी कम हो और बुजुर्ग श्रद्धालु भी घण्टाकर्ण का दर्शन कर सके।विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल सजवाण ने कहा कि घँडियाल डण्डा में स्थित घण्टाकर्ण धाम मन्दिर भगवान बद्रीनाथ के द्वारपाल घण्टाकर्ण का मुख्य मंदिर है और यहाँ देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं।इसलिए राज्य सरकार द्वारा घण्टाकर्ण धाम को पर्यटन सर्किट से जोड़ना चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण ने कहा की पारदर्शीता एवं धाम में विकास कार्यों के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है गंगा दशहरा के दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मंदिर का लोकार्पण किया जायेगा । मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला मन्त्री यशपाल सजवाण, बीर सिंह रावत, संयोजक लाखीराम विजलवाण, शिव प्रसाद विजलवाण , अमित सजवाण, मान सिंह, आदि मौजूद रहे।


