Team uklive
देहरादून... आज देहरादून के चुक्खु वाला में आप पार्टी ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी सदस्यता ग्रहण की । इन सभी लोगों को आप पार्टी की सदस्यता आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने दीपक सैलवान,और संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिलाई।
इस दौरान आप प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार ने आम आदमी को जो राहत दी है, वो केजरीवाल जी के सिवा कोई नेता और पार्टी नहीं दे सकती थी। केजरीवाल जी ने अपने काम के नाम पर वोट मांगा और दिल्ली की जनता ने उन्हें तीन बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जितना विकास हुआ है वो केजरीवाल सरकार ने बहुत कम समय मे किया और देश-विदेश में केजरीवाल जी के कामों का डंका बज रहा है। उनके मॉडल को देखने के लिए देश-विदेश से लोग दिल्ली आते हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जो सपना यहां की जनता ने देखे वो सपने आप पार्टी जरुर पूरा करेगी।
आप के वरिष्ठ नेता दीपक सैलवान ने कहा कि आप पार्टी का कुनबा लगतार बढ़ रहा है, जिसमंे लोग खुद फोन करके आम आदमी पार्टी में जुड़ने के लिए संपकै कर रहे हैं। सैलवान ने कहा कि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जिस तरह से दिल्ली की राजनीति बदली है, इसी तरह उत्तराखंड में भी आप की लहर प्रदेश की राजनीति में परिवर्तन लायेगी।
सभा में मौजूद सुनील घाघट और बिल्लू बाल्मिकी ने भी केजरीवाल सरकार की नीतियों को गिनाया और कहा कि आने वाले चुनावों में आप पार्टी उत्तराखंड में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करेगी। आने वाले चुनाव में आप कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे, जिससे आप की सरकार उत्तराखंड में बने।
सदस्यता लेने वालों में राकेश टांक, गौरव सोनकर,अंशुल सोनकर,मोहित सूद,डॉ0 सुभाष भट्टाचार्य,संध्या,अरुणा, ललित,जगदीश,रितेश,अजय,मोहित,किरन,भावना शर्मा,शुभम कुमार,विशाल कुमार,जसप्रीत,बॉबी कुमार,खुशी देवी आदि शामिल थे।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष रजिया बेग,दीपक सैलवान,संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह समेत सरिता गिरी,नीनाकांत,ममता सैलवान,राजन कश्यप,देवेंद्र गॉड,प्रेरणा अरोड़ा,गय्यूर अली,मीना नागपाल,ज्योति भट्ट आदि शामिल रहे।

