रिपोर्ट --नदीम परवेज
धारचूला... शाही स्नान की पूर्व संध्या पर हिमालयन पीठाधीश्वर सत्कर्मा धाम हरिद्वार में सीमान्त क्षेत्र धारचूला-मुनस्यारी से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान हेतु पहुंच चुके हैं। सीमान्त क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने स्वामी जी का अभिवादन , माल्यार्पण कर किया और महामंडलेश्वर पद पर विराजमान होने पर शुभकामनाएं दी एवं स्वामी जी से अशीष प्राप्त किया।
इस अवसर पर रं समुदाय (भोटिया जनजाति ) की मातृशक्ति, युवाओं ने अपनी परम्परागत वेशभूषा में लोक नृत्य की प्रस्तुति। बड़ी संख्या में मातृशक्ति रंगीली पिछौड़ी पारम्परिक परिधान में मौजूद रही।
12 तारीख को निकलने वाली शाही स्नान यात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज के रथ पर उत्तराखंड की लोक विरासत, संस्कृति के दर्शन किये जा सकते हैं।
साथ ही ढोल-दमाऊ आदि लोक वाद्य यंत्रों की गमक को महसूस किया जा सकता है। महामंडलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज ने अपने क्षेत्र के सभी अनुयायियों के लिये सत्करमा धाम में व्यवस्था कि हे ।ओर स्वामी जी ने सभी लोगों का स्वागत किया साथ ही आशिर्वाद भी दीया ।


