स्लग -- धारचूला में बारिष ओर बर्फ बारी ।
रिपोर्ट- नदीम परवेज़
धारचूला.... धारचूला में लगातार बारिश से मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है लोगों ने जैकेट बनियान निकाल ली है।
धारचूला से ऊपर हिमालय क्षेत्रों में पागू, आश्रम ,सिरदध् ,सोसा गांव में लगातार बर्फबारी जारी है।
मौसम से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। और उच्च वाले क्षेत्रों के लोगों का आवागमन बंद हो गया है ।
भारी बरिष की लगातार सूचना आ रही।देखना है कि अप्रैल माह में यह कैसी बर्फबारी हो रही है मौसम लगातार प्रकृति के नियमों को बदल रहा है ।
जहां भारी गर्मी होती थी वहां पूर्ण रुपए ठंड हो रही है। क्षेत्र के बोर्डर में भी बर्फ देखने को मिल रही हे गुजीं ,कुटी आदी स्थानों में भारी बर्फ पड़ गयी हे ।


