सीमांत क्षेत्र धारचूला में कोविड 19 पॉजिटिव केस में पहली मृत्यु

Uk live
0


रिपोर्ट --  नदीम परवेज़

 धारचूला... धारचूला के डॉक्टर निरंजन कुटियाल पूर्व में सरकारी डॉक्टर के पद से रिटायर हुए थे उन्होंने अपना  किलीनिक्  धारचूला में  खोला था  कल उनकी तबीयत अचानक खराब होने के उपरांत उनको धारचूला से पिथोरागढ़ ले  जाया गया

पिथोरागढ़ में कोविड  पाजटीव पाया गया सांस लेने में तक़लिफ से उन्हें हल्द्वानी रिफर किया गया परन्तु आज उनकी मृत्यु हो गयी ।

 धारचूला क्षेत्र है शोक कि लहर है । बड़ी विडम्बना हे कि उनके पुत्र कि बारात कल कुमाऊं कमिश्नर अरविंद हयाकी की लडकी से होने हेतु धारचूला से पांगू रवाना हुए  थी । बता दें कि कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हयाकी कि बेटी 

डाक्टर निरंजन कुटीयाल कि बहु बनने वाली थी शादी के दिन ही ये धटना घट गयी  बारात पागूं गयी  हे।घर में कोहराम मच गया  कोरोनावायरस पोजटीव थे डाक्टर कुटियाल अब सब लोगों कि जांच होनी आवश्यक है‌। धारचूला में डर का माहोल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top