धारचूला में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनायी गयी

Uk live
0


रिपोर्ट-- नदीम परवेज धारचूला

   धारचूला...   धारचूला में अंबेडकर की 130 वीं पुण्यतिथि मनाई गई आज अंबेडकर समाज के समस्त लोग तहसील के परिसर में स्थित अंबेडकर पार्क में उपस्थित हुए अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित कर अंबेडकर के बताए हुए संविधान के अनुरूप आगे बढ़ने की शपथ ली लोगों में जागरूकता पैदा की कई लोगों ने पोस्टर के माध्यम से भी एकता और अनेकता भाईचारा का संदेश दिया इस कार्यक्रम में अंबेडकर शिल्पकार संघ के अध्यक्ष विजय राम फिरमाल , शंकर राम, जय राम, जीतू वर्मा , संदीप बर्मा ,पूर्व चेयरमैन अशोक नदियाल एवं कृष्णा गर्बियाल भाजपा के वीरेंद्र नबियाल एवं ब्लाक प्रमुख धारचूलाधन सिंह धामी  व समस्त अन्य संगठनों के लोग उपस्थित रहे



  ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी धारचूला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top