कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत पहुंचे ऐतिहासिक माँ बाल सुंदरी मंदिर चैती मेले का शुभारम्भ करने

Uk live
0

Team uklive

 काशीपुर... काशीपुर ऐतिहासिक मां बाल सुंदरी मंदिर चैती मेले के शुभारंभ करने पहुचे केबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार बंशीधर भगत ने मंदिर परिसर मे  पूजा अर्चना कर किया मेले का शुभारंभ साथ ही बंशीधर भगत ने कहा की चैती मेला ऐतिहासिक मेला है जो भक्तो श्रद्धालुओ के लिए काफी महत्व रखता है. 

माता के दर्शन हेतु दूर दूर से भक्तगण आकर माता का आशिर्वाद लेते है चैती मेले का अपने आप मे  अलग ही महत्व है इस मौके पर मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने पूजा अर्चना करवाई साथ ही बाबा सम्राट गिरी,आशीष गुप्ता प्रदेश मंत्री भाजपा मेयर उषा चौधरी,  प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राम मल्होत्रा,  महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट,  नगर आयुक्त गौरव सिघंल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजयुमो हिमांशु मल्होत्रा,  गुरविंदर सिहं चंडोकरजत सिद्धू रीति नागर , सीमा चौहान अविनाश चौहान अशौक सैनी आदी कार्यकर्ता मोजूद थे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top