एसएसपी ने चौपाल लगा सुनी समस्याएं

Uk live
0

 रिपोर्ट... गणेश पुजारा 

खटीमा.... ऊधमसिंह नगर जनपद के सीमांत तहसील खटीमा की यूपी सीमा पर बसे सत्रह मील गांव में आज एसएसपी उधम सिंह नगर ने आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए चौपाल का किया आयोजन। पुलिस की चौपाल में आए फरियादियों की अधिकांश समस्याओं का एसएसपी ने मौके पर किया निस्तारण, साथ ही कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

वीओ- सीमांत तहसील खटीमा की यूपी सीमा पर बसे सत्रह मील गांव में आज एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए चौपाल का आयोजन किया। पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी सहित तहसील स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में कुल 45 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को उनके सम्मुख रखा जिसमें से 9 समस्याएं पुलिस विभाग से संबंधित थी। जिनका उन्हें मौके पर ही निस्तारण कर दिया साथ ही बाकी 34 समस्याएं जो अन्य विभागों से संबंधित थी उनमें से सबसे ज्यादा विद्युत विभाग से संबंधित होने के कारण मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के एक्सईएन से उन्होंने इन समस्याओं के जल्द समाधान के लिए कहा.

वहीं पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में उपस्थित स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाई गई चौपाल एक अच्छी पहल है जिससे आम जनता की कई समस्याएं मौके पर ही निस्तारित हो रही है और वह उम्मीद करेंगे कि भविष्य में पुलिस इस तरह की चौपाले आगे भी आयोजित करें।


         पुष्कर धामी बिधायक 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top