हरिद्वार में गंगा नदी में हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन, प्रशासन मौन

Uk live
0


रिपोर्टर- राजेश पथरेजा

हरिद्वार.... हरिद्वार जहां एक ओर नमामि गंगे द्वारा गंगा की साफ सफाई एवं देख रेख में करोडों रुपये खर्च किए जा रहे हैं वही मां गंगा नदी से रोजाना अवैध खनन का कार्य भी बहुत फल फूल रहा है हरिद्वार से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर गीता कुटीर सप्त ऋषि मार्ग की तरफ गंगा नदी से सुबह 5 बजे से ही घोड़ा खच्चरों द्वारा हजारों कुन्तल रेता निकाला जाता है जो भारत माता मन्दिर मार्ग पर इकट्ठा कर रेता बजरी के कारोबारी दिन भर बेचने का कार्य करते हैं जबकि इन घाटों से कुछ दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है लेकिन उसके बावजूद बेखौफ सरेआम यह अवेध रूप से काम जारी है आखिर खनन माफिया किसकी शह पर इस अवेध खनन को अन्जाम दे रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top