Team uklive
देहरादून... आज नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नये मंत्रमंडल ने शपथ ले ली.
मंत्रीमण्डल मे कुछ नये चेहरों को छोड़ दिया जाये तो बाकी मंत्रीमण्डल पुराना ही दिख रहा है.
नये मंत्रीमण्डल मे धन सिंह रावत,सुबोध उनियाल,हरक सिंह रावत,रेखा आर्या के साथ ही सतपाल महाराज ,यशपाल आर्या, अरविंद पांडे सहित स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण से आते है उन्हे मदन कौशिक की जगह रिप्लेस किया गया है,
वहीं गणेश जोशी मसूरी से विधायक है, विशन सिंह चुफाल डीडीहाट कुमायु के पिथौरागढ़ से आते है.
वंशीधर भगत कुमायूं बेल्ट काला ढूंगी नैनीताल से विधायक हैं.
6 मंत्री +1 मुख्यमंत्री गढ़वाल से और
5 मंत्री कुमायूं बेल्ट से लिए गए हैं


