रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी: बौराड़ी व्यापार मंडल चुनाव में महताब गुनसोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवराज सिंह को 50 मतों से हराकर विजयी हुए.
बौराड़ी व्यापार मंडल के आज हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर महताब गुनसोला ने 188 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवराज सिंह को 50 मतों से शिकस्त दी.
शिवराज सिंह को 138 मिले इसके अलावा तीसरे स्थान पर धनपाल सिंह तोपवाल को 63 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।
महामंत्री पद पर हुए चुनाव में देशराज सिंह ने सीधी टक्कर में अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान महामंत्री अब्दुल शफीक को 126 मतों के भारी अंतर से शिकस्त देते हुए विजयी सेहरा पहना। कोषाध्यक्ष पद पर शिवेंद्र सिंह नेगी पहले ही निर्विरोध विजई घोषित किए जा चुके हैं।
बौराड़ी व्यापार मंडल चुनाव में कुल 413 मतदाताओं में से 23 मत अवैध पाए गए .
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी कर्म सिंह तोपवाल, पूर्व अध्यक्ष गंगाधर चमोली, मायाराम थपलियाल, विजयपाल, पूर्व महामंत्री कुलदीप चौहान, मनोज शाह सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे.


