रिपोर्ट... नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला... आज धारचूला कांग्रेस द्वारा धारचूला महिला ब्लॉक अध्यक्षा लक्ष्मी रायपा जी की अध्यक्षता में गेरसैण ,भराड़ीसैंण में सरकार के इशारे पर महिलाओ, बुजुर्गो, बच्चों पर हुई बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया...
इस विरोध प्रदर्शन में समस्त कार्यकर्त्तौ ने जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कै ख़िलाफ़ नारेबाजी कि ओर गांधी चौक धारचूला में मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला दहन किया इस पुतला दहन उपरांत न्नदा बिष्ट ने इस तरह के कार्यों कि कड़ी निन्दा कि सभी कांग्रेसी एकजुटता से विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे ।
कार्यक्रम मे लक्ष्मी रायपा, नंदा बिष्ट, प्रेमा कुटियाल, अंजू रोंकली, लक्ष्मी गुंज्याल, जानकी देवी, निहारिका गर्ब्याल, , डूंगर सिंह दानू, जीत धामी, सौरभ मर्तोलिया, रवीश पतियाल, सज्जाक हुसैन, नवनीत जीवन रौतेला प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए...
कार्यक्रम का संचालन रविश पतियाल ने किया.


