रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी : सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी तृप्ति भट्ट ने प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमे उन्होंने बताया कि नई टिहरी पुलिस ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए मात्र 05 दिन मे सनसनीखेज हत्या कि गुथी को सुलझाने मे बड़ी कामयाबी हासिल की है.
उन्होंने बताया कि 05 मार्च को मणिराम रतूड़ी पुत्र श्री विशंभर दत्त रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोल पट्टी धारमंडल द्वारा अपने पुत्र राजेश रतूड़ी उम्र 24 वर्ष के मदन नेगी बाजार जाकर न लौटने के संबंध में थाना कोतवाली नई टिहरी पर एक तहरीर दी गई थी जिस पर थाना कोतवाली द्वारा राजेश रतूड़ी की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी और पुलिस उसकी खोज में लग गई थी.
एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि पुलिस के कठिन परिश्रम व जल पुलिस को झील के किनारे पर खोजबीन में लगाने के पश्चात 9 मार्च को राजेश उपरोक्त का शव जल पुलिस को सांधणा - मदन नेगी साइकिल ट्रैक के नीचे झील के पास संदिग्ध हालत में मिला जिसके पश्चात कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया.
एसएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों के शक के आधार पर एवं परिस्थितियों को देखते हुए कोतवाली नई टिहरी पर मामले को तुरंत आईपीसी की धारा 302 /201 में तरमीम किया गया .
एसएसपी टिहरी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अभियुक्त का पता लगाने और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए थाना पुलिस को मिलाकर प्रभारी निरीक्षक नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की ही एक महिला पर हत्या के आरोप लगाकर पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा था परंतु पुलिस द्वारा किसी प्रकार के दवाब में कार्य ना करते हुए साक्ष्य के आधार पर गुणवत्तापूर्ण दक्षता से विवेचना की गई व गहन सुराग जुटाने एवं घटना के सभी संभावित पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर आरोपी गंभीर सिंह नेगी उर्फ गम्मा पुत्र सब्बल सिंह निवासी ग्राम कठोली पोस्ट मदन नेगी पट्टी धारमंडल उम्र 44 वर्ष को चिन्हित किया गया जिससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
एसएसपी ने बताया कि दोनों के बीच मे शुरू से ही विवाद था जिसमें पूर्व से भी दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी जिस कारण उसने राजेश की हत्या कर दी एवं हत्या करने के पश्चात शव को रात के अंधेरे में अपने वाहन टाटा सुमो मे रखकर झील मे फेंकने के उद्देश्य से सांधणा - मदननेगी साईकिल ट्रैक के नीचे फेंक दिया जिसे बाद मे पुलिस ने बरामद कर लिया.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गंभीर सिंह नेगी की निशानदेही व अभियुक्त के कब्जे से मृतक राजेश रतूड़ी का बैग और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं जिनको अभियुक्त द्वारा हत्या करने के पश्चात छिपा दिया गया था.
अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया.
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को नगद इनाम ₹2100 की धनराशि प्रदान की गई.
पुलिस टीम का बिवरण -
01-प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत कोतवाली नई टिहरी
02- वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमन चड्डा कोतवाली नई टिहरी
03- उप निरीक्षक मयंक त्यागी प्रभारी चौकी पीपलडाली कोतवाली नई टिहरी
04- उपनिरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन कोतवाली नई टिहरी
05- हे0का0प्रो037राजेंद्र सिंह नेगी चौरी पीपलडाली
06- कानि0105यशपाल सिंह चौकी पीपलडाली
07- कानि0 33भरत सिंह चौकी पीपलडाली
08- कानि0 33भरत सिंह चौकी पीपलडाली
09- कानि0254उबेदउल्ला एसओजी टिहरी गढ़वाल
10- कानि0333राकेश एसओजी टिहरी गढ़वाल
11- कानि0 201स0पु0 दीपक एसओजी / सीआईयू टिहरी गढ़वाल
12- कानि0चालक मुकेश खंडूरी कोतवाली नई टिहरी टिहरी गढ़वाल शामिल रहे.
तृप्ति भट्ट एसएसपी टिहरी


