रिपोर्ट-- नदीम परवेज़
धारचूला... अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रा० आ० प्रा० वि० कुटी धारचूला पिथौरागढ़ में हमारे विद्यालय की छात्रा कु० गजल पुत्री श्री जावेद अहमद मीट व्यवसाई धारचूला कि कक्षा -4 की पुत्री को माँ श्रीमती आसरीन ने कोविड 19 महामारी के दौरान ऑन लाइन शिक्षण में बच्ची की पढ़ाई में समर्पित भाव से सहयोग और निरन्तर रिस्पॉन्स देती रही।
इस कारण श्रीमती आसरीन पत्नी श्री जावेद अहमद को सम्मानित किया गया। ताकि अन्य बच्चों की माताएं भी इससे प्रेरित होकर अपने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करेंगे।
प्रधानाचार्य आभा फकलियाल ने आसरीन को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शोल ओढ़ा कर सम्मानित किया ।
इस उपलक्ष्य में विधालय कि अन्य शिक्षीकाऐं भी मौजुद रही ।


