रिपोर्ट... नदीम परवेज
धारचूला(पिथौरागढ़)... एक सप्ताह पूर्व बर्फबारी होने से दारमा घाटी में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणधिन सड़क सेला से बॉलिंग तक लगभग 10 किलोमीटर की दूरी में कई जगहो पर ग्लेशियर व मलवा आने से सड़क बन्द हुआ है।
3 से 4 दिन पूर्व कुछ स्थानीय युवा मान सिंह दुग्ताल, प्रकाश दुग्ताल,रमेश दुग्ताल, योगेश और जितेंद्र की टीम अपने बाइक से प्रसिद्ध पंचाचूली ग्लेशियर घूमने और अपने गांव का जायजा लेने जा रहे थे। उनको सेला से आगे की सड़क में ग्लेशियर से बन्द मिला।
उन सब युवाओं ने सड़क से स्वयं बर्फ हटाते हुए और बाइक को धक्का मारते हुई आगे जा पाए।
इन साहसी युवाओं ने वुरुंग, स्यागर,युसुंग और गलछिन नाला आदि ग्लेशियर पॉइंट में स्वयं सड़क से बर्फ हटाते हुए और बाइक को धक्का देते हुए अपने गांव पहुँचे।
और युवाओं को दुग्तु गांव से पंचाचूली बेस कैंप तक रास्ते मे दो फिट से ज्यादा बर्फ होने के कारण बेस कैंप तक जा नही पाये।
उन सब को मायूस होकर वापस आना पड़ा।
मान सिंह दुग्ताल ने बताया कि गांव के घरों के छतों और उच्च पहाड़ी में काफी बर्फ पड़ी है।
सोमवार को लौटे प्रकाश दुग्ताल ने बताया कि इन ग्लेशियर पॉइंट में पिछले सालों की अपेक्षा इस साल कम ग्लेशियर आये है। विभाग द्वारा दो तीन दिन में ही कार्य करने पर बर्फ सड़क से हटा जा सकती है।
उन्होंने आगामी माइग्रेशन को देखते हुए प्रशासन व विभाग से शीघ्र बर्फ हटाने की मांग की है। जिससे स्थानीय लोगो के साथ सीमान्त मे सीमा की सुरक्षा में लगे जवानो को आवागमन में राहत मिल सके।
----- इनसेट कोट।
ईई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दारमा घाटी में सेला से बालिंग के बीच ग्लेशियर से सड़क बन्द की सूचना मिली है और मौके में कर्मचारियों को भेजा गया शीघ्र ही सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो जाएगा.


