धरासू पुलिस ने 1.4 किग्रा चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम के साथ 02 को किया गिरफ्तार

Uk live
0

रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी... मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का नशा तस्करों के प्रति पूर्व से ही सख्त रवैया अपनाया हुआ है जिस हेतु उनके द्वारा विगत बुधवार को सभी थाना प्रभारियों की गोष्ठी आयोजित कर नशा तस्करों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। 


जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में आज धरासू पुलिस द्वारा उ0नि0 समीप पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की पीपलमंडी चिन्यालीसौड के पास चैकिंग कर रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति मठियाली बैण्ड की ओर से चिन्यालीसौड की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध नशे का सामान है। 


 सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग को और भी अधिक सघन तरीके से किया गया । चैकिंग के दौरान एक *मो0सा0नं0 HR04B-6054 जिसमे सवार दो व्यक्ति* पुलिस को देखकर  कुछ पहले रुक गये तथा मो0साईकिल को घुमाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे तो इतने में पुलिस टीम द्वारा उनको पकड लिया गया । पकडने पर उनकी तलाशी ली गई तो मोटर साइकल  सवार व्यक्तियों के कब्जे से 1.4 किग्रा0 अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।



बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू में NDPS Act की धारा 8/17/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया । मो0सा0 उपरोक्त को सीज कर थाने लाया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि यह उनके द्वारा स्वयं निकाला गया है तथा वह इसको यहां पर किसी अनजान व्यक्ति के पास बेचने के लिए लाये थे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस नशे के तस्करों को पकड़ने वाली टीम को ₹2000 इनाम की घोषणा की गई है । पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जो कार्य किया जा रहा है वह जनता के विश्वास और सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। जनता से सदा सहयोग प्राप्त होता रहेगा तो शीघ्र ही उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने का लक्ष्य प्राप्त होगा।



*बरामद माल-*


1.04 किग्रा अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

1-उ0नि0 समीप पाण्डेय-थाना धरासू

2-कानि0 राकेश-थाना धरासू

3-कानि0 अजय चन्देल-थाना धरासू

4-कानि0 प्रमेन्द्र-थाना धरासू

5-एस0ओ0जी0-उत्तरकाशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top