रिपोर्ट... शीशपाल राणा
देहरादून-आज दिनांक 18 मार्च 2021 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव एन ० एस ० यू ० आई ० विकास नेगी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री मा ० तीरथ सिंह रावत जी का उनके युवाओं के पहनावे के विरूद्ध दिये गये बयान के विरोध में कांग्रेस भवन में पुतला दहन किया गया । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के प्रति दिया गया बयान घोर निदनीय है । यह संपूर्ण भाजपा की मनोदशा को दर्शाता है और मुख्यमंत्री जी भारतीय संविधान का कितना सम्मान करते हैं यह भी दर्शाता है जिसमें कि साफ लिखा है कि चाहे लड़का हो चाहे लड़की , चाहे गरीब हो चाहे अमीर किसी की वेशभूषा पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता परन्तु भाजपा द्वारा पहले ही कई बार वेशभूषा , जाति , धर्म पर निरंतर अशोभनीय टिप्पणियाँ होती रही हैं । जबकि देवभूमि उत्तराखण्ड में महिलाओं को आदि शक्ति के रूप में पूजा जाता है वही मुख्यमंत्री जी को उनकी फटी हुई जिनसे दिखती है जहाँ उत्तराखण्ड की ओर पूरे भारतवर्ष की बेटियों द्वारा देश का नाम विश्व में रोशन किया जा रहा है वहीं भाजपा उन पर अपने तुगलकी मान थोपना चाहती है।उत्तराखंड एन ० एस ० यू ० आई ० इसका घोर विरोध करती है और अगर मुख्यमंत्री जी द्वारा इस टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी गई तो उत्तराखण्ड एन ० एस ० यू ० आई ० द्वारा मुख्यमंत्री जी का आवास घेराव किया जायेगा और उनको काले झंडे दिखाने का काम किया जाएगा । इस अवसर पूर्व महासंघ महासचिव अंजलि चमोली अभय कत्युरा प्रदेश सचिव NSUI , प्रकाश नेगी , उज्जवल सेमवाल , कॉजल नेगी , अजय सैनी , सागर , शीशपाल सौर , प्रदीप विटी अमन , अमित , मना शिरमा रित , की सचिन , लड़ा की इस आदि मौजूद थे ।


