रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... उत्तरकाशी मनेरी झील के पास बनी छोटी झील में एक बालक नहाते वक्त डूबा. बालक को बचाने के लिए मनेरी थाना पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उजेली व भटवाड़ी से एस डी आर एफ टीम मौके के लिए रवाना.बालक का नाम लक्की पुत्र राकेश, उम्र लगभग 14 वर्ष, ग्राम कामर, तहसील भटवाड़ी का बताया गया. यह बच्चा स्कूल से घर आ रहे दोस्तो के साथ नहाने गए थे, मनेरी झील से जामक सड़क के किनारे क्रिकेट ग्राउंड के समीप नदी में गड्डे का आकार लगभग 50-60 मीटर गहराई वाली छोटी झील बनी है. जिसमे पानी भरा हुआ उस पानी मे नहाते हुए बच्चा डूबने से लापता हैं। बालक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू जारी है।
वीडियो भी देखें


