थाना देवप्रयाग की नई पहल अपनी शादी मे कॉकटेल पार्टी का विरोध करने वाली कन्या को मिलेगी इतनी राशि

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति  डोभाल 

 टिहरी.... थाना देवप्रयाग करेगी 10001/- रुपये का "भुली कन्या दान" जिसमें थाना क्षेत्र के 101 गांव में किसी भी लड़की की शादी होने पर जो लड़की अपनी शादी में शराब पिलाने का विरोध करेगी उसको ईनाम के तौर पर भुली कन्या दान के रूप में 10001/-रुपये "भुली कन्या दान" पुरुकार स्वरूप दिये जायेंगे । जो थाना देवप्रयाग पुलिस अपने वेतन से देगी । इससे पहाड़ में शादी बारात में कॉकटेल के दिन पिलाई जाने वाली शराब पर प्रतिबंध लगेगा और लोंगो के घर बर्बाद होने से बचेंगे। आज इस सम्बंध में थाना क्षेत्र सभी ग्राम प्रधानो के साथ एक गोष्ठी भी की गई जिन्हें इस "भुली कन्या दान पुरुस्कार" के बारे में बताया गया उनके द्वारा भी पूर्ण रुप से सहयोग करने हेतु बताया और समाज मे पुलिस द्वारा इस नई पहल को बहुत सराहनीय बताया इससे समाज में एक नई जागरूकता आएगी। शराब के कारण कई घर तबाह होने से बच सकेंगे और शादी बारात में कॉकटेल में पिलाई जाने वाली शराब पर बर्बाद होने वाले धन की आर्थिक बचत भी होगी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top