रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी.... रॉड्स अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता सुशील बहुगुणा ने राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के साथ ही भारतीय समाज में आशा और उत्साह के साथ जिस आत्मविश्वास का संचार हुआ है उसका उपयोग उन कुरीतियों को दूर करने में अवश्य किया जाए जो भारतीय समाज में व्याप्त हैं और जिनके चलते रामराज्य का सुंदर सपना साकार होने में अवरोध दिखाई देते हैं । राम के जीवन में , उनके दर्शन में और साथ ही अनगिनत राम कथाओं में जिस कल्याणकारी समाज की कल्पना है इससे ही इस मंदिर की भव्यता और बढ़ेगी
राम जन्मभूमि मंदिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण बने । दुनिया में तमाम धर्मों के एक से एक धर्मस्थल हैं यह मंदिर भी उनमें शुमार होगा ओर यह भारत के लिए भी गौरव की बात होगी । भारत में मंदिर निर्माण की बागडोर संभाल रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सदैव सजग रहना होगा कि लोगों के धन से बन रहा यह मंदिर उनका है , जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है । राम ने अपने जीवन में एक - एक मर्यादा की पालना की थी और विश्व के सामने एक आदर्श रखा था । पुत्र , भाई , पिता , पति , राजा , मित्र आदि तमाम स्वरूपों में राम सिर्फ भारत में आदर्श रूप में देखे जाते हैं । यह भी ध्यान रहे कि मंदिर निर्माण के प्रति जो उत्साह है , वह केवल हिंदुओं में ही नहीं है सभी धर्मों में ऐसे लोगों की अच्छी संख्या है , जो चाहते हैं कि रामजी की भावना के अनुरूप उनका एक मंदिर उनके जन्मस्थान पर निर्मित हो । मानवीयता , प्रेम , मित्रता , सद्भाव का जो टोटा पड़ने लगा है , उसे दूर करना जरूरी है । देश को विश्व गुरु बनाने का जो सपना देखा गया है , उसे पूरा करने की दिशा में भी राम के गुण हमारे काम आ सकते हैं । पूरे वैभव के साथ राम के विराजने का लाभ न केवल अयोध्या , बल्कि पूरे देश और दुनिया को होना चाहिए ।