ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में दिनेश धनै पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे की शिरकत

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 


टिहरी : जाखनीधार मे एवं स्व ० श्री रमेश लाल एवं स्व० श्री चंदन सिंह पंवार स्मृति में ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में श्री दिनेश धनै पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं केन्द्रीय अध्यक्ष उजपा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, एवं विजेता एवं उपविजेता  प्रथम टीम को 31000 एवं  द्वितीय टीम को 15000 रूपये देकर  पुरस्कृत किया । 

सोमवार को जाखनिधार मे व्यापार मंडल द्वारा स्व० रमेशलाल एवं स्व० चंदन सिंह पंवार स्मृति टूर्नामेंट के फाइनल में कोटि कॉलोनी एवं महादेव क्लब नवाकोट के बीच मुकाबला खेला गया , जिसमे कोटी कॉलोनी टीम ने एक तरफा जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम किया । जिसमे मुख्य अतिथि श्री दिनेश धनै ने कहां , कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के  आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाएं उभरकर आती है । और ऐसे प्रयासों से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है ।  साथ ही ग्रामीणों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया । कि वह इतनी भारी संख्या में पहुंचकर सभी लोगों का उत्साह बढ़ाकर  खेल भावना का सम्मान किया ,  इस मौके पर उजपा के जिलाध्यक्ष - संजय मैठाणी ,  क्षेत्र पंचायत  सदस्य - संजय रावत , ब्लॉक अध्यक्ष (उजपा) - धर्म सिंह गुंसोला , समिति सदस्य अध्यक्ष - फरशुराम रतूड़ी , कोषाध्यक्ष - यशवंत परमार , दीपराज परमार , शीशपाल पंवार , जसपाल राणा , राजेश टम्टा, सुरेश भट्ट , दीपेंद्र रतूड़ी , रतन पंवार , रघुवीर पंवार , शिवम नरेश कुडियाल , अंजलि आर्य , प्रताप गुसाईं , यशपाल पंवार , भगवती रतूड़ी आदि मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top