देवप्रयाग से लसेर चाका नई टिहरी बस सेवा लगाने की मांग

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी....     देवप्रयाग से लसेर चाका गजा डांडाचली होते हुए जिला मुख्यालय नई टिहरी तक बस सेवा लगाने की मांग प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने जिलाधिकारी टिहरी से की है । जिलाधिकारी टिहरी गढवाल नई टिहरी को दिये गये ज्ञापन मे संगठन के अध्यक्ष ने कहा है कि डांडाचली रानीचौरी सडक चौडीकरण की मांग बहुत समय पहले से संगठन कर रहा था जो कि लोकनिर्माण विभाग नरेन्द्र नगर ने कर लिया है । अब देवप्रयाग से लसेर चाका क्षेत्र की जनता को गजा डांडाचली से जिला मुख्यालय जाने के लिए दूरी व धन की बचत हो सकती है अन्यथा देवप्रयाग क्षेत्र की जनता को रौडधार जाखणीधार से भागीरथीपुरम होकर जाना पडता है । इस मार्ग से बहुत अधिक दूरी है । जिलाधिकारी टिहरीगढवाल ने अपने पत्र संख्या -123/34-01/2020 दिनांक 30 दिसम्बर को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नई टिहरी को पत्र प्रेषित किया है कि देवप्रयाग से लसेर चाका गजा डांडाचली से होते हुए नई टिहरी तक जनता की सुविधा के लिए बस सेवा लगायी जाय ।  इस तुरन्त कार्यवाही के लिए  ए.आर.टी. ओ. नई टिहरी ने अध्यक्ष सचिव यातायात टी जी एम ओ प्रा लि ऋषिकेश को पत्र संख्या 33/प्रवर्तन/ एक -02/2021 दिनांक 06 जनवरी 2021 को प्रेषित किया है कि देवप्रयाग से डांडाचली होते हुए नई टिहरी के लिए बस सेवा लगायी जाय । संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने सुझाव दिया है कि सुबह देवप्रयाग से चलकर नौ बजे गजा से नई टिहरी जा कर शाम को चार बजे जिला मुख्यालय से वापस आये ।जिससे जिला मुख्यालय सरकारी व निजि काम से जाने वाले लोग वापस आ सकें । जिला मुख्यालय मे लोगों को अस्पताल व अन्य कार्यालयों मे जाना पडता है । मांग करने वालों मे राजबीर चौहान , रबिसेमवाल , अनिल भण्डारी , रमेश बण्ठवाण , आशीष रणाकोटी , मान सिंह चौहान , कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी अरविन्द उनियाल आदि हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top