रिपोर्ट... गणेश पुजारा
चम्पावत... नहर में कूदा युवक दीपक कम्युनिकेशन के स्वामी दीपक भट्ट का आज पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चल पाया ३ फरवरी की शाम ७:३० बजे बाइक खड़ी कर नहर में कूदे युवक का आज पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चल पाया युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम के साथ बनबसा पुलिस द्वारा रोज खोजबीन की जा रही है साथ ही साथ युवक के पिता जी के साथ-साथ युवक के स्थानीय लोग भी खोजबीन में लगे हुए हैं आज युवक की खोजबीन के लिए घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक खटीमा श्री पुष्कर सिंह धामी क्षेत्र पंचायत सदस्य नदन्ना को टरी पचोरिया श्री मनु मैहर भी मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवक के पिता हरि दत्त भट्ट को आश्वासन दीया की युवक को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी इसके लिए विधायक श्री धामी ने कैनाल विभाग के उच्चाधिकारियों से नहर सुखाने के लिए फोन पर भी बात की बनबसा थाने से आए उप निरीक्षक श्री नैन राम विश्वकर्मा से भी युवक की खोजबीन के संबंध में जानकारी ली.


