मुशर्रफ अली को संघटन में मिली दिल्ली प्रदेश की जिम्मेदारी

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी.... भारतीय युवा कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (Central Election Authority-IYC) में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव , टिहरी के मुशर्रफ अली को राजधानी दिल्ली में,

प्रदेश , ज़िला व विधानसभा स्तरीय अगामी चुनाव हेतू 

 "प्रदेश निर्वाचन अधिकारी"-P.R.O, (Pradesh Returning Officer) की जिम्मेदारी दी गई है !

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुशर्रफ अली हिमाचल प्रदेश में PRO , और गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र , हरियाणा और पंजाब में ZRO के रूप कार्य कर चुके है !

मुशर्रफ अली 20 फरबरी को दिल्ली रवाना होंगे जहां पर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के EC - जयशंकर पाठक , IYC के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीनिवास BC, प्रदेश प्रभारियों आदि के साथ चुनावी कार्यक्रम की रूपरेखा तथा तिथियो आदि बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे !

जिला कांग्रेस के सभी पदा धिकारियो ने मुशर्रफ अली अली को बधाई दी और नई ज़िम्मेदारी के लिये शुभकामनायें दी !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top