आदिकैलाश मंदिर समिति ने की उपजिलाधिकारी साथ बैठक

Uk live
0

 रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

धारचूला(पिथौरागढ़)  आदिकैलाश मंदिर समिति ने क्षेत्र मेंं होने वाली यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न आवश्यकताओं एवं मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के साथ बैठक की। 

 बैठक में आदि कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह कुटियाल ने आदि कैलाश *ज्योलीकांग* में दर्शनार्थियों को होने वाली  मैड़िकल की समस्या , पीने योग्य पानी के अभाव , टायलट असुविधा एवं सैटेलाइट फोन की आवश्यकता पर अपनी मांग रखी।

बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने  पानी एवं टायलट हेतु  B.A.D.P. द्वारा फण्ड़ उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति दी।

उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने  *आदिकैलाश , ओम पर्वत , सिंगला-पास ,लिम्पिया धुरा एवं ओल्ड़-लीपू जाने के लिए*

 इनरलाइन परमिट जारी करने हेतु अपनी सहमति दी। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि  सम्बन्धित विभागों को सूचित कर यथाशीध्र उचित कार्यवाही की जाएगी। 

बैठक में *कुटी प्रधान धर्मेन्द्र कुमार,गुंजी प्रधान सुरेश गुंज्याल,* समिति के उपाध्यक्ष नगेन्द्र  कुटियाल, सचिव हरीश कुटियाल, कोषाध्यक्ष सुभाष कुटियाल,महामंत्री पुनीत कुटियाल आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top