कांग्रेस नेता एवं राज्य आंदोलनकारी आकाश कृशाली ने समर्थको संग जलाई पानी के बिलो की होली

Uk live
0

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

 नई टिहरी : शनिबार को राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस नेता आकाश कृशाली ने समर्थको संग पानी के बिलो की होली जलाई. 

आकाश का कहना था कि एक तरफ दिल्ली सरकार बिजली पानी मुफ्त मे बाँट रही है और दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार पानी का बिल देकर बिस्थापितो के साथ अन्याय कर रहा है. 
उन्होंने कहा कि टिहरी का बिस्थापन करते समय जो वादा THDC ने किया था कि बिजली, पानी मुफ्त दी जायेगी सरकार उस वादे से मुकर रही है. 
कहा कि जल संस्थान अपनी मनमानी पर उतारू है जो कि लोगों के कनेक्शन काट  रहा है जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं. 
  कृशाली ने कहा जब तक सरकार पानी, बिजली मुफ्त नहीं देती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा 
और जल संस्थान बिस्थापितो के पानी के कनेक्शन काटेगा तो हम जोड़ने का काम करेंगे चाहे हम पर केस ही क्यों ना दर्ज हो जाये. 
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, कांति उनियाल, मनजीत राणा, अनिल उनियाल, विनोद ममगई, मियाज बेग, वीरेंद्र नेगी, गणेश जोशी सहित काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top