एसएसपी के नेक कार्यो को वयोवृद्ध ने बनाया प्रेरणा

Uk live
0

 रिपोर्ट.... भगवान सिंह 



पौड़ी....  वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरना कोविड- 19  में जनपद पुलिस के सराहनीय  कार्यो  और थाना सतपुली द्वारा एसएसपी पौड़ी पी0रेणुका देवी  के निर्देशों के अनुपालन में हर रोज कस्बा सतपुली में बुजर्गों, बच्चो, छात्रों और असहाय लोगो को कोरना बीमारी से बचाव के लिये निशुल्क मास्क वितरित किये जा रहे है । जिससे प्रेरित होकर आज कस्बा सतपुली के वयोवृद्ध नागरिक श्री रामानन्द मित्तल जी ( उम्र-70 साल)द्वारा थाना सतपुली पुलिस को अपनी तरफ से मास्क, सेनेटाइजर, ओर हेंड ग्लब्ज दिए गए है।

इस अवसर पर उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा बुजर्गो,बच्चो को निशुल्क मास्क वितरित करना निसन्देह बहुत ही नेक एंव सामाजिक कार्य है।

ऐसे में कस्बा सतपुली में पुलिस द्वारा यह नेक कार्य से प्रेरित होकर मेरे द्वारा *फ्रंट लाइनवॉरियर* थाना सतपुली पुलिस को कोरना कोविड 19 से बचाव के लिये  आज मास्क सेनेटाइजर ओर ग्लब्ज दिए गए है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा श्री रामानन्द मित्तल की इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top