रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी... भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के निर्देश पर 3 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक चलने वाले कार्यक्रम प्रत्येक मंडलों के शक्ति केंद्रों के अंतर्गत पर होने वाली कार्यशाला के अंतर्गत आज दिनांक 8 जनवरी 2021 भाजपा नई टिहरी मंडल मे जिला से मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान जीतराम भट्ट जी तथा नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता तथा शक्ति केंद्र संयोजक मंगल सिंह चौहान जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई शक्ति केंद्रों के प्रभारी द्वारा शक्ति केंद्र डिबनू के अंतर्गत पड़ने वाले बूथ संख्या 77, 81, 82 , 83 ,84 शक्ति केंद्र बी पुरम के अंतर्गत बूथ संख्या 85 86 87 88 के अंतर्गत सभी बूथं अध्यक्षों की उपस्थिति मे बूथों के गठन से लेकर बूथं पर पार्टी द्वारा निर्धारित 6 कार्यक्रमों के तहत 6 अप्रैल स्थापना दिवस प्रमुख 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस प्रमुख 16 जुलाई हरेला पर्व प्रमुख 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती प्रमुख 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस प्रमुख साथ ही पन्ना प्रमुख लाभार्थी प्रमुख मन की बात का प्रमुख सोशल मीडिया प्रमुख की नियुक्ति बूथ स्तर पर की गई साथी ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा वार्ता की गई हर बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से रणनीति बनाई गई इस कार्यक्रम में सभी बूथों के अध्यक्ष मंडल के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मंडल महामंत्री भूपेंद्र चौहान श्रीमती मुन्नी देवी चौहान श्रीमती लीला देवी अनुसूचित मोर्चा की मंत्री रविशंकर प्रमोद चौहान संगीता शाह महिपाल सिंह रावत सोनाली शाह आजाद सिंह चौहान युद्धवीर सिंह कठैत मनीष राणा दीवान सिंह नेगी वीरेंद्र सिंह नेगी गब्बर सिंह कोमल सिंह लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल युद्धवीर सिंह तोपवाल श्रीमती शकुंतला देवी श्रीमती कुशली देवी अमर सिंह कठैत सुंदर सिंह कठैत सुमित मिश्रा अमन शाह पवन शाह दीवान सिंह चौहान मंगल सिंह चौहान विक्रम सिंह चौहान दिनेश सरियाल अमर सिंह चौहान महिपाल सिंह सजवान सोहन सिंह चौहान आदि के कार्यकर्ता कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई.