कृषि न्याय पंचायत अधिकारी अरूण के सेवा निरविर्ती पर कृषि विभाग द्वारिखाल में विदाई समारोह का आयोजन

Uk live
0


रिपोर्ट- भगवान सिंह  



पौड़ी...     जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के विकास खंड द्वारिखाल में कार्यरत कृषि न्याय पंचायत अधिकारी अरूण कुमार मलिक के सेवा निरविर्ती पर कृषि विभाग द्वारिखाल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक कृषि विकास अधिकारी ओम नाथ जी,प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी,बीज स्टोर प्रभारी कठैत जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल्हड़ भारत सिंह,आत्मा संयोजक कुकरेती , क्षेत्र पंचायत सदस्य डादा मंडी यशपाल रावत,बिष्ट, मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त क्रषक सुभाष नेगी समेत कई भाई मौजूद रहे। और वही दारीखाल प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने भी उनको शुभकामनाएं दी   

प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मलिक जी लंबे कार्यकाल समय तक द्वारिखाल में रहे। कृषक परिवार से मूलतः होने के कारण उन्होंने कृषि कार्य को काफी बढ़ावा दिया। प्रमुख ने कृषि कार्यों में काफी सहयोग दे रहे हैं। जंगली जानवरों से बचाव के वास्ते मनरेगा से उन्होंने कई ग्रामों में घेर बड़ दी है।भारत सिंह ने उनके कार्यों की सरहना की।

सुभाष नेगी ने बताया कि मलिक के कृषि सहयोग से ही मुझे इतना बड़ा पुरस्कार मिला। प्रभारी अधिकारी ने कहा कि हमें ऐसे अधिकारी पर गर्व होता है जो अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाते हैं। विदाई समारोह पर मलिक ने कहा कि कृषक भाइयों का प्यार ही रहा कि मुझे नौकरी पर कोई दिक्कत नहीं हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top