लंबगांव पुलिस की अवैध शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही

Team uklive 

लम्बगाँव.... आज दिनांक 30.12.2020 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विजयपाल पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी ग्राम डालगांव पोस्ट खावडा पट्टी बिनाखाल चमियाला घनसाली उम्र 22 वर्ष को वाहन सं0 UK 14 TA 0164 बुलेरो में 17 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब सोलमेट की (12 पेटी 144 बोतल) व रॉयल स्टेग की (05 पेटी 120 अद्धे ) परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त विजयपाल उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु.अ. सं. 41/2020 धारा 60 /72 Ex Act पंजीकृत किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1-उ. नि. रविन्द्र जोशी 2- कानि 140 cp अखिलेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त