रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी... रॉड्स अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता सुशील बहुगुणा ने समाज मे शराब के बढ़ते प्रचलन और बर्बाद होती युवा पीढ़ी को देखते हुए नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि शराब के ठेके बंद करने से शराब बंद नही हो सकती है अगर ठेके बंद हो गये तो कच्ची बिकने लगेगी |संस्कार देकर ही शराब बंद की जा सकती है सबको व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे | चम्बा मे शराब का ठेका बंद है क्या वहाँ कोई शराब नही पी रहा है ओर यदि शराब बंद हो भी गयी तो लोग दूसरे नशा करने लगेंगे | इसलिये नशा की दुकान बंद करना कोई परमानेंट हल नही हो सकता है |अपने बच्चों के साथ हप्ते मे एक दिन योग व भगवान की पूजा या अच्छे प्रवचनों के लिये अवश्य निकालें.
साथ ही अधिक से अधिक गांवों को नशा मुक्त गांव बनाये जब हम अपने घर मे शराब परोसना बंद नही कर सकते हैं तो सरकार से फिर कैसे कह सकते हैं शराब के ठेका बंद करो हाँ यदि किसी गांव या शहर को हमने शराब मुक्त कर दिया है ओर सरकार यदि वहाँ शराब का ठेका खोलती है तो हम विरोध करने मे पहले होंगे.