रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी.. आज से टिहरी झील में बोटिंग सुरु हो गई है.
Aco टाडा द्वारा दिये नियम शर्तो के साथ खुली बोटे , गंगा भागीरथी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने अपने साथीयो के साथ मिलकर co/aco को जेटी की मरमत, वोटों की स्थिति से अवगत करवाया.
पंवार ने सरकार पर दोहरे चरित्र का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने टैक्सी वालो का तीन माह का टैक्स माफ किया पर जो हम 100 वोट स्वामी साल में लगभग डेढ करोड़ का टैक्स देते है उन्हे कोई रियायत नही मिल पाई है.
कहा कि जल्द ही एक डेलीगेसन ले कर cm को भी अवगत करवाया जायेगा.
आपको बता दे लॉकडाउन से ही टिहरी झील मे बोटें बंद हैं जिस कारण बोट के मालिक सहित इस बोट कारोबार से जुड़े लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था जिस कारण बोट कारोबारी एवं बोट यूनियन लम्बे समय से बोट चलाने की मांग शासन - प्रसाशन से कर रहा था.
बोट मालिकों का कहना है कि अब हम बैंक की किस्त सहित बाकी उधार भी चुका सकते हैं इससे जहाँ बोट कारोबारी के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीँ पर्यटन बढ़ने की संभावना भी बन गई है.