एसएसपी कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी पाया गया कोरोना संक्रमित

Uk live
0


रिपोर्ट... भगवान सिंह 
पौड़ी.. पौड़ी जनपद मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय को बुुधवार को आधे दिन के लिए बंद कर दिया गया। यहां तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। एतिहात के तौर पर मुख्यालय को दो बजे बंद कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के पीआरओ प्रद्युम्न नेगी ने बताया कि अब मुख्यालय गुरुवार को खुलेगा। बुधवार को एसएसपी कार्यालय के अभियोजन सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिस पर यहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों का भी कोरोना सैंपल लिया गया है। पीआरओ प्रद्युम्न नेगी ने बताया कि एतिहात के तौर पर पूरे मुख्यालय भवन को सैनेटाइज कर लिया गया है। साथ ही दो बजे बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। बताया कि यहां तैनात अन्य 10 पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं। संक्रमित पुलिसकर्मी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top