आप का बढ़ता कुनबा, हल्द्वानी मे कई लोगों ने थामा आप का दामन

Uk live
0


  रामनगर.. जबसे आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा की,उस दिन के बाद लगातार ,आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। समाज के हर वर्ग के लोग, आम आदमी पार्टी के विजन और मिशन से प्रभावित होकर ,  बड़ी तादात में इससे जुड़ते जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज रामनगर में हल्द्वानी से जुड़े हुए कई प्रतिष्ठित लोगों ने आप का दामन थामा ।  प्रदेश प्रभारी आप दिनेश मोहनिया , और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की उपस्थिति में , कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अपनी मज़बूत पकड रखने वाले और राजनैतिक तौर पर बढ़ा चेहरा माने जाने वाले शकील अहमद उर्फ K K ने  अपने सैकड़ों समर्थक के साथ आप का दामन थामा। इस  मौके पर उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है ,जो आम आदमी के ज़मीनी हितों के बारे में सोच रखती है और उसको पूरा करने का माद्दा रखती है।  


आप  के विजन और मिशन को देखते हुए उन्होंने  और उनके सैकड़ों समर्थकों ने ,आप पर भरोसा जताया। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा ,आने वाले समय में उनके जैसे हजारों  लोग आम आदमी पार्टी का जल्दी हिस्सा बनेंगे। उनके साथ मौजूद  सैकड़ों समर्थकों ने आप से जुड़ने पर खुशी जताई। इस मौके पर,के के के साथ,यशपाल नेगी,सत्य नारायण,संजय बलाडिया,गोपाल सिंह,जैकब सिद्दकी,परवेज सिद्दकी,लड्डन भाई,तस्लीम अहमद समेत कई समर्थक मौजूद थे,वहीं आप की तरफ से ,प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया,अध्यक्ष, एस एस कलेर, एस पी एस रावत, पौड़ी लोकसभा प्रभारी,गिरीश जी,रामनगर विधानसभा प्रभारी,संजय नैनवाल,अब्बदुल कादिर,संजय टिक्कू समेत कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top