पूर्व गंगोत्री विधायक का जन संपर्क लगातार जारी .2022 की पृष्ठभूमि की तैयारी मे लगे पूर्व विधायक

Uk live
0


रिपोर्ट -वीरेन्द्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी.. पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण आज नाल्डकठूड़ क्षेत्र के लोन्थरु, बायणा, डिडसारी व जामक गांव में बिभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।  स्थानीय लोगों द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत सत्कार किया गया। बायणा व लोन्थरु के ग्रामीणों के साथ मंदिर प्रांगण में गांव की महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं के साथ बैठकर ग्रामीण विकास पर परिचर्चा की। 

पूर्व सरकार में लोन्थरु बायणा सड़क मार्ग बनने के उपरांत सरकार बदलते ही इस सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति पर पूर्व विधायक सजवाण  ने खुद सड़क की स्थिति देख खेद जताया। उन्होंने लोगों को हो रही परेशानियों को मध्यनजर रखते हुए संबंधित विभाग को दूरभाष द्वारा अवगत कराया कि सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति को तुरंत दुरुस्त करें, अन्यथा समस्त ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं और अनेक मसलों पर बातचीत की।


 ग्रामीणों द्वारा पूर्व सरकार में सजवाण  द्वारा करवाये गये कार्यों की सराहना कर आगामी 2022 में भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।
इसके अलावा बायणा गांव में पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व प्रधान स्व0 भागवत सिंह पंवार एवं जामक गांव में स्व0  तारा देवी की असामयिक निधन के उपरांत उनके घर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर पारिवारिक सदस्यों को ढाढस बंधाया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख मनोज रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन चौहान, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख धर्म सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अनिल राणा, प्रधान बायणा गंगेश्वरी देवी, प्रधान लोन्थरु कुसुमलता नौटियाल, प्रधान डिडसारी पवन डिमरी,  पूर्व प्रधान पुष्पा चौहान, पूर्व पट्टी अध्यक्ष हरि सिंह राणा, अनु0 जाति कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार, युवा नेता गजेंद्र राणा , युवक मंगल दल, महिला मंगल दल व अन्य मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top