रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.. उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के सीमांत गांव सालंग के बीच ओडार, पोला गाँव को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त ।
ओडार और पोला गाँव का एक मात्र रास्ता होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी । 700 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामीण करते हैं रोज इस पुलिया से सफर --
2013 की बिनासकारी बाढ़ में यह पुल बह गया था । वन विभाग ने वैकल्पिक लकड़ी की पुलिया बनाई थी ।
आप देखिए तस्वीरों को किस तरह वैकल्पिक लकड़ी की पुलिया सड़ कर झूल रही हैं ।
यह पुलिया बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं
गाँव वासियों द्वारा विभाग को सूचित करने के बाद भी नही बन पाई लकड़ी की पुलिया ।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
