ओएलएफ कर्मियों को आप से मदद की आस, सौंपा ज्ञापन

Uk live
0


Team uklive 

  देहरादून..  संयुक्त संघर्ष समिति ओएलएफ के कर्मी प्रदेश के दो आयुद्ध कारखानों के निगमीकरण और आयुद्ध कारखानों में विदेश पूंजी के 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक किए जाने के विरोध में आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर से मिले। इस दौरान अपनी  मांगों को लेकर  उन्होंने आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर को एक ज्ञापन भी सौंपा  और आप से उम्मीद जताई वो उनकी मांगों को आलाकमान तक पहुंचाने का काम करेगी।  ओएलएफ संघर्ष समिति के महामंत्री ने इस दौरान कहा,  राज्य के रायपुर क्षेत्र देहरादून में दो आयुध कारखाने (ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री एवं आयुध निर्माणी) पूरे उत्तराखंड में एकमात्र रक्षा औद्योगिक संस्थान है, जिसमें लगभग 4250 सरकारी कर्मचारी तथा संविदा पर लगभग 980 श्रमिक कुल मिलाकर 5230 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो देश की सुरक्षा में अपना अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रहे हैं, इन रक्षा मंत्रालय के आयुद्ध निर्माणीयों का निगमीकरण राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य के विकास को भी प्रभावित करेगा और देश के अधिकतर राज्यों में कार्य कर रही 41 आयुद्ध निर्माणियों की आर्थिकी  पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा, ओएलएफ कर्मियों ने आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को जनहित के मुद्दों पर सरकार को जगाने और उनकी नींद तोड़ने के उनके प्रयासों की सराहना भी की। 


आम आदमी पार्टी को  भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने वाली पार्टी  और आम जनता के साथ खड़े होने वाली पार्टी बताते हुए, उनके पक्ष को मजबूती से उचित स्तर पर उठाकर निगमीकरण निरस्त किए जाने के लिए निर्णायक की भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया। वहीं  आप प्रदेश अध्यक्ष ने भी उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे और उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज त्यागी महामंत्री कर्मचारी यूनियन, उमाशंकर शर्मा महामंत्री इंप्लाइज यूनियन, अवनीश कांत महामंत्री प्रति रक्षा श्रमिक संघ, रविंद्र कुमार महामंत्री बहुजन कर्मचारी संघ और कई कर्मी मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top