Team uklive
देहरादून.. उत्तराखंड के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी और शिक्षा के स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सरकार को जगाने का प्रयास करती रही है, जिसे लेकर आज हल्द्वानी में समस्त बीपीएड, mp.ed और प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शारीरिक शिक्षा विषय को मुख्य विषय के रूप में मान्यता दिलाने और प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में व्यायाम शिक्षक और इंटर कॉलेज में व्यायाम प्रवक्ताओं के पदों पर नियुक्ति को लेकर आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान बीपीएड एमपीएड एवं प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ,जगदीश चन्द्र पाण्डेय ने कहा, राज्य में हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास को देखते हुए कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कक्षाओं में शारीरिक शिक्षा को मुख्य विषय के रूप में लागू करवाने के लिए कई सालों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसे मुख्य विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया, वर्तमान में लागू नई शिक्षा नीति 2020 में भी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा को मुख्य विषय के रूप में चुनने का भी विकल्प दिया गया है इसीलिए आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर जी से अनुरोध है कि हमारी मांगों को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक पहुंचाने की कृपा करें, इसके साथ ही प्रत्येक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति वर्ष वार व वरिष्ठता के आधार पर करने, प्रत्येक उच्च प्राथमिक शासकीय वह अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति, प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाकर हिंदी , गणित, विज्ञान के तर्ज पर विषय के रूप में लागू किया जाए। एस एस कलेर ने भी प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन को भरोसा दिलाया है कि वह उनकी मांगों को लेकर जरूर आवाज उठाएगें। इस अवसर पर आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के साथ लालकुआ विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे भी मौजूद रहे।


