महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग यमकेश्वर द्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को पोषाहार किट बांटी गई

Uk live
0

रिपोर्ट. भगवान सिंह यमकेश्वर विधानसभा  
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के यम्केश्वर ब्लॉक के  इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने बच्चों का मानसिक एवं शारिरिक विकास, पौष्टिक आहार, डायरिया प्रबंधन, अनीमिया की रोकथाम, स्वच्छता व साफ-सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए क्षेत्रीय जनता को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी यमकेश्वर नेहा सिंह द्वारा पोषण पोटली वितरित कार्यक्रम के तहत आंगन बाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषाहार किटें बांटी गई, वही बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को प्रसारित कर महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण चला रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को पोषाहार के प्रति जागरूक किया जा सके।

      (नेहा सिंह, बाल विकास अधिकारी, यमकेश्वर)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top