आप अध्यक्ष कलेर ने स्वर्गीय बी एल सकलानी के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यकत की।

Uk live
0

रिपोर्ट.. भगवान सिंह 
 देहरादून.. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी की, शनिवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था ,आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने उनके घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी ।  प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर और जोन प्रभारी विशाल चौधरी ने  परिजनों को ढांढस  बढ़ाते  हुए शोक संवेदना व्यक्त की ।
आप अध्यक्ष ने कहा,दुख की इस घड़ी में,आप पीड़ित परिवार के साथ  है और उनको हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
स्व. सकलानी जी के द्वारा किये गए उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के संघर्षों और उनके द्वारा अपने जीवन पर्यन्त किये गए कार्यो को निकट भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए संग्रहित करने की बात कहते हुए कलेर ने कहा,जल्द से जल्द राज्यान्दोलनकारीयो से जुड़ी हुई सभी दस्तावेजो के लिए एक  भव्य संग्रहालय बनाने की  बात भी कही।

आपको बता दें वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का शनिवार रात दिल का दौरा दौरा पड़ने से निधन हो गया था उनके सीने में दर्द होने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज ले जाया गया हालांकि स्वजनों और राज्य आंदोलनकारियों ने बीएल सर्कल आने की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया उनका आरोप था कि अस्पताल में समय पर वेंटिलेटर न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई थी जबकि उनका कोई टेस्ट भी नेगेटिव आया था आपको बता दें कि विगत 15 सालों से उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी शहीदों की यादों को सहेजने के लिए स्थाई संग्रहालय की मांग कर रहे थे। यही नहीं उन्होंने कहा,आंदोलनकारियों के सपनों के उत्तराखंड में आज ,एक आंदोलनकारी का इस तरह से जाना,इस सरकार की नियति को बताता है। अगर एक सम्मानित राज्यान्दोलनकारी को ये सरकार,  ईलाज  मुहैया नहीं करवा पा रही, स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लग रहे,  उससे साफ जाहिर होता हैं कि प्रदेश के  मुख्यमंत्री,अब आमजन के सरोकारों से बहुत दूर जा चुके हैं  और जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top