Team uklive
देहरादून.. आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, आज विकास नगर में आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने विकासनगर विधानसभा के अन्तर्गत लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत जामनखत्ता क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय का शुभारम्भ किया,
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आप की सदस्यता ली, सदस्यता लेने वालों में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल थे.
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का कहना था कि लगातार बढ़ते आप के कुनबे और कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखते हुए यह लग रहा है कि प्रदेश में बदलाव होना तय है प्रदेश के आवाम भी अब दिल्ली जैसा विकास अपने प्रदेश में देखना चाहती है, इसीलिए लोग लगातार आप में शामिल होकर प्रदेश सरकार को साफ तौर पर यह संदेश दे रहे है कि अब प्रदेश में केवल विकास की बयार चलेगी ना कि भ्रष्टाचार की, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि पार्टी का कुनबा प्रदेश के प्रति पार्टी की निष्ठा और दिल्ली के विकास कार्य को देखते हुए लगातार बढ़ रहा है और लोग आगे भी पार्टी पर अपना विश्वास ऐसे ही कायम रखते हुए शामिल होते रहेंगे साथ ही प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को यह जवाब भी दे रहे कि अब परिवर्तन का समय आ गया है .
प्रदेश की आवाम अब केवल विकास चाहती है ना कि जुमलेबाज सरकार, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के साथ जोन प्रभारी विशाल चौधरी,सेंटर प्रभारी विचित्र सिंह, डिम्पल सिंह,डॉक्टर अंसारी,हिमांशु पुंडीर,अशोक सेमवाल, पूजा भल्ला, उमा सिसोदिया,रविन्द्र पंवार,विरेंदर सिंह,मनोज चौधरी, गुल्फाम अहमद,प्रदीप सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



