रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी.. 10 सितंबर 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 133 जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की पंडित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय की धरोहर के रूप में हिंदुस्तान की आजादी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीतव काल तक एक मजबूत योद्धा के रूप में समाज के लिए गांधीवादी विचारधारा के साथ अपने को आगे बढ़ाते हुए खुद को समाज के लिए समर्पित किये हुए थे। आज के सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोगों को गोविंद बल्लभ पंत जी से उनकी साधारण जीवन शैली मजबूत नेतृत्व और कठोर निर्णय से सीख लेनी चाहिए। उपरोक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुशलननंद भट्ट,लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, पुरुषोत्तम सिंह थलवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खुशीलाल वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रसाद डोभाल पूर्व प्रधान अटल सिंह जरधारी, लक्ष्मण सिंह चौहान, पूरब सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।


