चैंपियन की वापसी बनी त्रिवेंद्र सरकार व भाजपा केंद्र संगठन के लिए गले की फांस: रविन्द्र सिंह आनंद

Uk live
0


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
देहरादून: एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार चैंपियन की वापसी पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुुखिया से सवाल किया है जिससे साफ जाहिर है कि चैंपियन की वापसी डबल इंजन सरकार के लिए गले की फांस बन गया है।
यह आरोप आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने लगाते हुए कहा कि आम आदमी पाटी पहले भी सवाल करती रही है कि चैंपियन की वापसी कितनेे करोड़ में हुई है यह प्रदेश के मुखिया जनता को बताएं। जो लोग अभी तक आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे थे कि आम आदमी पार्टी ने चैंपियन को कई करोड़ की ऑफर दी है , जनता आज सवाल कर रही है कि आखिर चैंपियन को वापस लेने की क्या मजबूरी थी।  श्री आनंद ने कहा कि अब तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी मुख्यमंत्री और संघठन से अंदरखाने, सवाल पूछ रहा है कि आखिर क्या मजबूरी रही उत्तराखंड को गाली देने वाले,उत्तराखंड के ही विधायक, चैंपियन को, 6 साल के निष्कासन के बाद 13 महीने में बीजेपी में वापसी,से ये  साफ हो जाता है कि चैंपियन और मुख्यमंत्री के बीच कोई डील ही हुई होगी जिसकी खबर अभी तक भाजपा के केंद्रीय नेतृृत्व को भी नहीं है। श्री आनंद ने कहा कि अब तक कुंवर प्रणव चैंपियन जिसने देवभूमि उत्तराखड का अपमान किया और उसकी भाजपा की वापसी के विरोध में जब आम आदमी पार्टी प्रदेश में मुखर हुई तब जा कर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को पता चला कि प्रदेश में क्या खेल हो रहा है। श्री आनंद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार उत्तराखण्ड की जनता को मूर्ख बना गुमराह ही नहीं कर  रही, बल्की अपने केंद्रीय नेतृत्व को भी गुमराह कर रही है तो भला  सूबे का आम आदमी कैसे ऐसी धोखेबाज और जालसाज  सरकार पर भरोसा करेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top