बिनियमितिकरण कि मांग को लेकर दैनिक वन श्रमिको ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Uk live
0



रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 

   नई टिहरी.. वन बिभाग मे तैनात दैनिक वन श्रमिको ने अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे उन्होंने वर्ष 2003 की नियमावली के तहत बिनियमितिकरण की मांग की है. उत्तराखंड वन श्रमिक संघ के बैनर तले वन बिभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीयों ने प्रधानमंत्री से समान कार्य का  समान वेतन देने, साठ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दैनिक श्रमिको को बिभाग द्वारा बीस लाख की प्रोत्साहन राशि दिये जाने के साथ ही जोखिम भत्ता भी देने की मांग प्रधानमंत्री से की है. 

दैनिक श्रमिको का  कहना था कि हमारे द्वारा अपनी आवाज को लम्बे समय से उठाया जा रहा है लेकिन उत्तराखंड सरकार हमारी मांग को नजरअंदाज करती  आ रही है.  हमारे द्वारा बिभाग मे अग्निकाल, मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण, नर्सरी, वनीकरण, वाहन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कार्यों मे अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी एवं कर्तब्यनिष्ठा के साथ किया जाता है परन्तु उसके बावजूद उत्तराखंड सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है.



इस  मौके पर  उत्तराखंड वन श्रमिक संघ के अध्यक्ष जय सिंह कंडारी, सचिव रमेश थपलियाल, संरक्षक परमेश्वर नन्द बडोनी, उपाध्यक्ष संगीता, देवराज नौटियाल, रोशन लाल, दुर्गा देवी दीपक रजवार, विकास बहुगुणा, जगपाल सिंह आदि उपस्थित रहे.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top