रिपोर्ट -वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी.. त्रिवेंद्र सरकार की बेरोजगार व युवा विरोधी नीतियों व राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो . मुहिम के तहत आज उत्तरकाशी में धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में युवा कांग्रेस उत्तरकाशी ने आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में त्रिवेंद्र सरकार की बेरोजगार व युवा विरोधी नीतियों व राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए. सभी युवा कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर युवाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।राज्य में विकराल होती बेरोजगारी दर को नियंत्रित करने में भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए सरकार के पास कोई नीति नही है , यहां का युवा आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, पिछले साढ़े तीन सालों से न तो समूह 'ग' की कोई भर्ती संचालित की गयी और न ही PCS लोअर PCS के पद भरे गए। एक अदद फारेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया भी धांधली की वजह से ठप पड़ी है। उन्होंने कोविड 19 बजट के अंतर्गत आउटसोर्स किये जा रहे PRD जवानों की भर्ती प्रक्रिया में भी स्थानीय स्तर पर धांधली का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह इन आउटसोर्स पदों पर भी केवल चहेतों को नियुक्त किया जा रहा है उससे स्थानीय बेरोजगार युवा आक्रोशित है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कोई ठोस नीति नही बना पा रही है, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नही है।
कांग्रेस की तिवारी सरकार के दौरान वर्ष 2004 में उनके अथक प्रयासों से उत्तरकाशी की गंगा घाटी में बंद पड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को खुलवाकर तत्कालीन समय मे युवाओं के रोजगार के लिए एक ठोस नीब रखी गयी थी, किन्तु आज इतना भारी बहुमत और डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बन्द पड़ी परियोजनाओं को खोलने का कोई प्रयास सरकारी स्तर पर नही किया जा रहा।
2017 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा के घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने का वायदा आज केवल जुमला साबित हो रहा है।
"रोजगार दो मुहिम" के अंतर्गत युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, महासचिव गोपाल भंडारी, राकेश रावत, नितेश मिनान, सुधीश पंवार, जसवंत राणा, दिवाकर भट्ट आदि अनेक युवाओं ने राज्य सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, भटवाड़ी कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, अनु0 जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बी0एल0 घलवान, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, सभाषद महावीर चौहान, मनोज शाह, भूपेश कुड़ियाल, नवीन गुसाईं, प्रवेश राणा, संतोष कुमार, योगेश डंगवाल, जीत सिंह गुसाईं आदि अनेक लोग मौजूद रहे।


