उत्तराखंड के धार्मिक स्थल श्री बूढ़ा केदार नाथ धाम को पांचवा धार्मिक स्थल बनाने के लिए विचार किया


  लुधियाना.. आज श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल ब्रांच ऑफिस लुधियाना में में अजय दत्त एम. एल .ए .(अंबेडकर नगर दिल्ली)  सुरेश बलवीर सिंह , एवं  संत समाज के रविदास भाईचारे के संत सतविंदर हीरा जी( पंजाब)  आए!! एवं उनका हार्दिक स्वागत किया गया!!  अजय दत्त जी काफी लंबे समय से संस्था के साथ जुड़े हुए हैं!! धार्मिक मुद्दों एवं संस्था के कार्य पर विचार  किया गया  एवं आदि धर्म पत्रिका को प्रकाशित किया गया   एवं श्री बूढ़ा केदार नाथ धाम को पांचवा धार्मिक स्थल बनाने के लिए विचार किया गया.   राष्ट्रीय अध्यक्ष जनक राज बंसल , लुधियाना ब्रांच से अभिषेक बंसल  , राकेश भल्ला ,   दीपक कालड़ा सहित  लुधियाना ब्रांच से कार्यकर्ता थे!!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त