रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक एवं साइट इंचार्ज के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करवाया गया।

रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी 
उत्तरकाशी .. रानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना प्रबंधक एवं साइट इंचार्ज के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन नहीं करवाया गया। 

  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी ने रानी कंस्ट्रक्शन के द्वारा अपने मजदूरों से क्वारन्टीन गाइडलाइन से सम्बंधित नियमों अनुपालन नहीं करवाए जाने पर उपरोक्त दोनों के खिलाफ आपदा अधिनियम एक्ट एवं सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 
उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन नियमों एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से करवाया जा रहा है। उपरोक्त के द्वारा क्वारन्टीन नियमों का उलंघन करने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त