जनपद के स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को स्वरोजगार/रोजगार देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश अनुसार 60 अभ्यर्थीयों के हुए साक्षात्कार


रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी 
उत्तरकाशी . जनपद के स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को स्वरोजगार/रोजगार देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा विकास खंड डुंडा के उद्यम अथवा व्यवसाय करने  वाले इच्छुक 60 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए ।

मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लिए गए साक्षात्कार में विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार अपनाने हेतु 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जबकि साक्षात्कार में आज 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 4 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए तथा एक आवेदन समिति के द्वारा पर्यटन विभाग को अग्रसारित किया गया । समिति के द्वारा आज लिए गए साक्षात्कार में 43 अभ्यर्थियों के प्रस्ताव पर 2 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई । 

    चयनित अभ्यर्थियों में 08 स्थानीय व 35 प्रवासी है जो कोविड 19 को लेकर अपने गांव लौटे हैं। 

      इस  दौरान  महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त